नागपुर : विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन उत्कर्ष हॉल नागपुर में शैलेश साहित्यिक कुंज के तत्वाधान में आयोजित वार्षिक पुरस्कार तथा सम्मान समारोह 2023 में आदित्य फाउंडेशन की अध्यक्षा एवं समाजसेवी चिंतक और लेखक डॉ.अर्चना पाठया को उनकी साहित्यिक कृति “सावित्रीबाई फुले स्त्री संघर्ष की मशाल” के लिए मुख्य अतिथि नागपुर विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाधयक्ष डॉ मनोज पांडेय के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र शाल श्रीफल एवं धनराशि प्रदान कर राष्ट्र पत्रिका 2023 साहित्य साधना सम्मान से सम्मानित से सम्मानित किया गया ।
डॉ पठया की प्रकाशित अन्य तीन पुस्तकों को भी कई पुरस्कार प्राप्त हुए हैं सावित्रीबाई फुले स्त्री संघर्ष की मसाल पुस्तक को मिला यह तीसरा सम्मान है।
सभागार में उपस्थित एवं सभी अतिथियों शुभचिंतकों मित्रों ने इस सम्मान हेतु डॉ अर्चना पाठया का अभिनंदन किया एवं उन्हें बधाइयां दी।
सभागार में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ शांतनु पेड़से डॉ शशी वर्धन शर्मा डॉ कृष्ण नागपाल डॉ मंजू शुक्ला डॉ नरेंद्र परिहार श्री कृष्ण कुमार द्विवेदी के अलावा अन्य साहित्यकार लेखक एवं बुद्धिजीवी उपस्थित थे